15, शांति नगर,
मुंबई
24 अगस्त, 2025

 

प्रिय मित्र __________ (Name of Your Friend),
नमस्ते।

 

मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आज तुम्हारा जन्मदिन है। 

इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएँ और ढेरों बधाइयाँ देता हूँ। 

भगवान करे तुम्हारा जीवन आनंद, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य से भरपूर रहे।

तुम हमेशा इसी प्रकार हँसमुख, परिश्रमी और आगे बढ़ने वाले बने रहो। 

तुम्हारी हर इच्छा पूर्ण हो और आने वाला वर्ष तुम्हारे लिए नए अवसर और खुशियाँ लेकर आए।

जल्द ही तुमसे मिलकर साथ में जन्मदिन मनाने की आशा करता हूँ।

 

तुम्हारा मित्र,

 

__________ (Write Your Name)