1. अपठित गद्यांश को पढ़कर या सुनकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए

वैज्ञानिकों का सुझाव है कि यदि पृथ्वी को अस्थायी रूप से ऐसे आवरण से ढक दिया जाए जो सूरज की गर्मी को रोक सके तो इससे जलवायु की पुरानी ठंडक लौटाई जा सकती है। सौर आवरण का विचार नया नहीं है। धरती को ठंडा रखने के विकल्पों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वैज्ञानिकों ने सूरज की किरणों को परावर्तित करनेवाले एरोसोल वायुमंडल में बिखेरने, अंतरिक्ष में सोलर रिफ्लेक्टर लगाने या बादलों की विशालकाय छतरी बनाने जैसे सुझाव दिए हैं। दरअसल धरती को छतरी पहनाने का विचार उन महाकाय ज्वालामुखी विस्फोटों से जन्मा है जिनसे उमड़नेवाले गंधक के बादल कई बार पृथ्वी के स्ट्रेटोस्फेयर के बहुत बड़े क्षेत्र में फैल जाते हैं। ये बादल सौर विकिरण के एक हिस्से को वापस अंतरिक्ष में लौटा देते हैं और उनसे पैदा होनेवाली गर्मी धरती तक नहीं पहुँच पाती है। इस तरह ये बादल ग्रीन हाउस गैसों के असर को निस्तेज कर देते हैं। वे कहते हैं कि अब या तो अंटार्कटिक की बर्फीली चट्टानों के पिघलने और तटीय इलाकों के डूबने की प्रतीक्षा करें या सल्फर की चादर ओढ़कर धरती को बचाने की कोशिश करें। देर-सवेर फैसला तो करना ही होगा।

Questions (प्रश्न):